Arattai App kya hai? Whatsapp से बेहतर? जानें Arattai app features, Arattai owner और Privacy

Arattai App kya hai | Arattai App kaise use karen | Arattai App owner | Arattai App Features kya hai

दोस्तों, आपको अर्जेंटली मैसेज या डॉक्यूमेंट डिलीवर करनी हो और आपके फोन में नेटवर्क न आ रहा हो तब काफी पैनिक सिचुएशन क्रिएट हो जाती है। इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है Zoho Arattai App ने, जो एक Indian version massaging platform है। अगर आप कहीं ऐसे जगह पर हैं, जहां नेटवर्क बहुत कम हो, तो इसके बावजूद भी आप इस ऐप का इस्तेमाल बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। यहां हम बात करेंगे Zoho Arattai app features, Arattai owner, Arattai vs Whatsapp और भी बहुत कुछ।

क्यों बनाया गया Arattai App?

Arattai App बनाने के पीछे का उद्देश्य भारत को मैसेजिंग टेक्नोलॉजी के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। Arattai App एक Chat and Calling App है। अलग-अलग देशों के मैसेजिंग एप्स के उपयोग करने से डेटा की चोरी होने की समस्या हो सकती है, जिसके वजह से Arattai ऐप को बनाया गया है। इससे हम अपने कॉन्टैक्ट को कोई भी इनफॉरमेशन शेयर कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इससे डाटा लीकेज की कोई चांस नहीं है।

Arattai App new feature हुआ लॉन्च:

Zoho Arattai App काफी वायरल हो रहा है, जिसका कारण इसके फीचर्स हैं। आपको बता दें कि Zoho ने Arattai App new feature लॉन्च कर दिया है, जो अब तक किसी भी मैसेजिंग ऐप में मौजूद नहीं थी। Arattai के इस फीचर की मदद से सभी यूजर्स Android TV पर भी चैटिंग कर सकते हैं। Arattai App सिर्फ 38 MB का ऐप है, जिसे इंस्टॉल करना भी आसान है और इस यह ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता है। यह काफी user-friendly है। इसका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की माने तो वह इस एप्लीकेशन के साथ अपना अच्छा एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

Arattai vs Whatsapp कौन है बेहतर?

Arattai ऐप आने के बाद अब लोग उसे Whatsapp से कंपेयर कर रहे हैं, जो की स्वाभाविक है। Arattai ने अपने यूजर्स के लिए Audio Calls और Video Calls की सुविधा भी जारी की है। Arattai vs Whatsapp की बात करें तो अन्य मैसेजिंग प्लेटफार्म में इतना अधिक स्टोरेज होने के बावजूद आय दिन Audio और Video Calls में समस्या देखने को मिलती है लेकिन Arattai ऐप की फीचर इसे रेगुलर इस्तेमाल के लिए काफी आसान बना रही है। इसके साथ-साथ इस ऐप में ग्रुप चैट, टेक्स्ट, वॉइस नोट्स, चैनल और स्टोरी की सुविधा भी मौजूद है।

2G या 3G Network में भी chats होगी डिलीवर:

Arattai ऐप के मैन्युफैक्चरर्स ने इसके टेक्नोलॉजी पर पूरा ध्यान देते हुए इसे बेहतर और यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है। इससे यह साधारण स्मार्टफोन में और Low Network में भी अपनी बेस्ट कनेक्टिविटी परफॉर्म करेगा। कुछ ही सेकंड में आपके चैट्स तुरंत डिलीवर हो जाएंगे। यदि आपके फोन में 2G या 3G Network है, तो भी आपका मैसेज चुटकियों में पहुंच जाएगा जो की अन्य एप्लीकेशंस में ऑलमोस्ट पॉसिबल नहीं है।

Arattai app के मालिक कौन हैं?

दोस्तों, Arattai ऐप की बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए लोग जानना चाहते हैं Arattai app owner name के बारे में। यदि आप भी इनके बारे में जानने के लिए इतने ही एक्साइटेड हैं, तो आपको बता दें कि श्रीधर वेम्बू अराटाई इसके मालिक हैं। इन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया है और तमिलनाडु से बिलॉन्ग करते हैं। इनके द्वारा तैयार किए गए Arattai ऐप में आप मैसेज, फोटोस और वीडियो को अपने फैमिली मेंबर्स, दोस्तों और कलीग के साथ शेयर कर सकते हैं।

कैसे मिलेगी Arattai App Privacy?

Arattai App Privacy की बात करें तो Zoho ने Arattai के बारे में अपनी प्राइवेसी फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देते हुए कहा है कि चैट ट्रांसफर के दौरान इंक्रिप्टेड होती है और यूजर डेटा ना तो किसी भी प्रकार के कंपनियों को दिया जाता है और ना ही किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से बनी रहेगी। इसे लोगों के द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है की Play Store और App Store में यह सबसे अधिक डाउनलोडेबल एप बन चुका है।

Leave a Comment